सोना और चांदी हुआ सस्ता: अब इतने रुपये रह गई प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत
मुंबई। सप्ताह के पहले दिन वायदा कारोबार में सोने के भाव में गिरावट दिखी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून गोल्ड वायदा भाव सुबह 69 रुपये गिरकर 45,349 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इससे पिछले ट्रेड में यह 45,418 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सुबह 10.30 बजे के आसपास पर सोना 45375 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। सोने की ही तरह चांदी वायदा में भी आज गिरावट का रुख है।
एमसीएक्स पर मई सिल्वर वायदा भाव 289 रुपये गिरकर 64,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। इससे पिछले ट्रेड में शाम को चांदी वायदा का बंद भाव 65,089 रुपये प्रति किलोग्राम था। सोमवार सुबह 10.30 बजे के आसपास एमसीएक्स पर चांदी 64930 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी। गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 881 रुपये की तेजी दर्ज की गई, जिसके बाद सोना 44,701 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।
पिछले सत्र में सोना 43,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर हाजिर बाजार में चांदी की कीमत में 1071 रुपये की तेजी दर्ज की गई, जिसके बाद नई कीमत 63,256 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले सत्र में ये कीमत 62,185 रुपये के स्तर पर थी। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते सर्राफा बाजार बंद रहा था।