October 13, 2024

BIG NEWS: सरकारी स्कूल के गेट के पास जलती हुई मिली महिला, इलाके में सनसनी


अमरकंटक। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के सीमा से सटे मध्यप्रदेश के अमरकंटक में थाना से कुछ ही दूरी पर सरकारी स्कूल के बार उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला की जलती हुई एचटीसी लोगों ने देखा। लोगों ने पानी डालकर बचाने की कोशिश की। आग से बुरी तरह से झुलसी महिला की मौके पर ही मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार अमरकंटक में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के सामने यह घटना हुई है। आग से पूरी तरह जलने से महिला की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि रात को युवती को जिंदा देखा गया था। युवती रीवा की बस की टिकट रखी गई थी।

संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जलकर मौत हो गई। मृत युवती की पहचान अब तक नहीं पाई गई है। युवती की मौत की परिस्थितियों में हुई मौत के बाद अमरकंटक पुलिस जांच में जुट गई है। इस घटना से लोगों में सनसनी फैल गई।