BIG NEWS: थाना में तैनात महिला सिपाही ने की थाना परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या

अरवल। बिहार के अरवल जिले से इस वक़्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां किंजर थाना में तैनात एक महिला सिपाही (कांस्टेबल) ने थाना परिसर में ही अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।


ये भी पढ़ें- मानवता हुई शर्मसार: क्लीनिक में आयी महिला से डॉक्टर ने किया दुष्कर्म और फिर जान से मारने की कोशिश
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि “साल 2018 बैच की महिला सिपाही मोनिका कुमारी (23) को प्रशिक्षण के बाद अरवल में तैनात किया गया था। बैरक में बने अपने कमरे में मोनिका रहती थी. इसी कमरे में उन्होंने अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।”
ये भी पढ़ें- BIG NEWS: 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया बड़ा ऐलान
किंजर के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतका पश्चिम बंगाल के मालदा की रहने वाली है। उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। हालांकि सूत्रों का कहना है मोनिका कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान थी। इधर, महिला सिपाही के आत्महत्या की खबर मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी थाना पहुंचे। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
