January 26, 2025

मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा: शहीद जवानों के परिजनों को मिलेंगे 80 लाख, परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए 80-80 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति भी दी जाएगी।


ये भी पढ़े- VIDEO: नक्सली मुठभेड़ में लापता जवान के परिजनों का वीडियो आया सामने, जवान की मासूम बेटी ने कहा- पापा जल्दी आ जाओ

बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के जनोगुड़ा-टेकलगुडम के बीच 3 अप्रैल को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ के शहीद पुलिस अधिकारी और जवानों को छत्तीसगढ़ राज्य शासन, नुकम्पा नियुक्ति और आर्थिक सहायता दे रही है। राज्य शासन द्वारा विशेष अनुग्रह अनुदान, सामूहिक बीमा विकल्प विशेष अनुदान, शहीद सम्मान निधि, समूह बीमा राशि और अन्य आर्थिक सहायता राशि के रूप में कुल न्यूनतम 80 लाख रूपए देगी। शहीदों के परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएगी।

ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़ लॉकडाउन 2021: जिले में आज से 9 दिनों का टोटल लॉकडाउन, सिर्फ आवश्यक सेवाओं को मिली छूट

इस मुठभेड़ में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के शहीद पुलिस अधिकारी-जवानों को राज्य शासन द्वारा विशेष अनुग्रह अनुदान और सामूहिक बीमा विकल्प विशेष अनुदान राशि कुल 45.40 लाख रूपए उपलब्ध कराई जा रही है। केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के शहीद पुलिस अधिकारी-जवानों के परिजनों, सदस्यों के अनुकम्पा नियुक्ति और अन्य आर्थिक सहायता के संबंध में अग्रिम कार्यवाही केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल द्वारा की जाएगी।


You may have missed