December 5, 2024

कोरोना रिटर्न: राजधानी में आज इन 5 स्थानों को किया गया कन्टेनमेंट जोन घोषित


रायपुर। कलेक्टर ने कोविड-19 के रोकथाम की दृष्टि से कोरोना केस पाए जाने पर कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। जिसमें जिले के जनपद पंचायत आरंग के ग्राम कागदेही, रायपुर जोन क्रमांक 8 अंतर्गत इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट, रायपुर के जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत गली नं 2 फाफाडीह


ये भी पढ़ें- BIG NEWS: 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया बड़ा ऐलान

रायपुर जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत श्री जी वैशाली रेसीडेंसी अमलीडीह मार्ग डाॅ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड 52 ,रायपुर जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत पीयुष काॅलोनी नरहेश्वर मंदिर के आगे कुकरेजा फार्म हाउस अमलीडीह मार्ग, सभी जगहों पर 5 से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर उक्त स्थानों को कलेक्टर ने कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है।