दहला देने वाला मामला: पड़ोसी महिला ने सो रहे बच्चे को मारी ब्लेड
जगदलपुर। जिले के करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम पोटियावड से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां, पड़ोसी महिला ने घर में सो रहे 09 माह के बच्चे के गले में ब्लेड मार दी। बच्चे की मां ने महिला को देख लिया, इसके बाद महिला वहां से फरार हो गई। वहीं पीडि़त बच्चे को तत्काल बकावंड सीएचसी में भर्ती किया गया।
ये भी पढ़े- मानवता हुई शर्मसार: क्लीनिक में आयी महिला से डॉक्टर ने किया दुष्कर्म और फिर जान से मारने की कोशिश
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के तुलावती पति सिगराय ने घर में सो रहे पीडि़ता मलबंदों के 09 माह के पुत्र नरेश के गले में अज्ञात कारण से ब्लेड मारते समय बच्चे की मां ने इसे देखकर शोर मचाते हुए बच्चे को बचाने के लिए दौड़ी, वहीं आरोपी महिला मौके से फरार हो गई। 112 की मदद से बच्चे को उपचार के लिए बकावंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। वहीं आरोपी महिला की शिकायत करपावंड थाने में की गई है।