VIDEO: नक्सली मुठभेड़ में लापता जवान के परिजनों का वीडियो आया सामने, जवान की मासूम बेटी ने कहा- पापा जल्दी आ जाओ
बीजापुर। बीजापुर के नक्सली हमले में 22 जवान शहीद होने से पूरे देश को ये घटना सबको झकझोर कर दिया है। नक्सलियों के इस शर्मसार करने वाली घटना पूरा देश को हिलाकर रख दिया है। वहीं एक लापता जवान को नक्सलियों ने बंधक बना कर रख लिया है। इसी बीच लापता जवान की मासूम बेटी ने रोते हुए अपने पिता की जल्द वापसी आने की गुहार लगा रही है।
#Bijapur #NaxalAttack में बंधक बनाए गए जवान की बेटी की आवाज़ सुनकर मन भावुक हो गया.
परिवार के दर्द की हम सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं…
उनकी सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. आपके पिताजी रक बहादुर योद्धा हैं बिटिया. आप भी उनकी तरह धैर्य और हिम्मत से काम लें… pic.twitter.com/8dwTw5xkj3— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 5, 2021
जवान राकेश्वर सिंह मनहास की बेटी को रोते देख वहां सभी की आंखे आंसुओं से भर गई। उनकी मासूम बेटी की वीडियो में कह रही है… मेरे पापा जल्दी आ जाएं। इसके बाद बेटी रोने लगती है।