May 29, 2023

VIDEO: नक्सली मुठभेड़ में लापता जवान के परिजनों का वीडियो आया सामने, जवान की मासूम बेटी ने कहा- पापा जल्दी आ जाओ

बीजापुर। बीजापुर के नक्सली हमले में 22 जवान शहीद होने से पूरे देश को ये घटना सबको झकझोर कर दिया है। नक्सलियों के इस शर्मसार करने वाली घटना पूरा देश को हिलाकर रख दिया है। वहीं एक लापता जवान को नक्सलियों ने बंधक बना कर रख लिया है। इसी बीच लापता जवान की मासूम बेटी ने रोते हुए अपने पिता की जल्द वापसी आने की गुहार लगा रही है।

जवान राकेश्वर सिंह मनहास की बेटी को रोते देख वहां सभी की आंखे आंसुओं से भर गई। उनकी मासूम ​बेटी की वीडियो में कह रही है… मेरे पापा जल्दी आ जाएं। इसके बाद बेटी रोने लगती है।

You may have missed