छत्तीसगढ़ लॉकडाउन 2021: यहां हुआ टोटल लॉकडाउन का ऐलान, जाने कब से कब तक

बलौदाबाजार। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने पलारी नगर पंचायत में टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल से लॉकडाउन प्रभावी रूप से लागू हो जाएगा, जो अगले 7 दिनों तक लागू रहेगा।


ये भी पढ़े- देवर-भाभी का अवैध संबंध: अवैध संबंध के बीच रोड़ा बन रहे बड़े भाई को छोटे भाई ने ही लगा दिया ठिकाने
जानकारी के मिली है कि लॉकडाउन को लेकर नगर पंचायत पलारी के अध्यक्ष और पार्षदों ने बैठक की है । वहीं बैठक में लॉकडाउन को लेकर विचार किया गया। जिसके बाद सभी ने लॉकडाउन पर सहमति जताई। वहीं प्रशासन ने नगर पंचायत पलारी में 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया। लॉकडाउन अवधी में सब्जी, दूध, मेडिकल सेवाएं निश्चित समय तक ही खुली रहेंगी। वहीं अन्य सभी सेवाओं पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई हैं।
