May 29, 2023

धमतरी: शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग का अपहरण एवं दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग का अपहरण एवं दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़िए पूरी खबर
मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव के प्रार्थी ने अपनी नाबालिग बेटी अपहरण होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने धारा 363 भादवि के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई।

ये भी पढ़ें BIG NEWS धमतरी: जिले में नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन, कोविड नियमों का कड़ाई से कराया जाएगा पालन

इस दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जवरगांव निवासी टकेश्वर मरकाम ने अपह्त नाबालिग को अपने घर में रखा है। जिस पर सहायक उपनिरीक्षक संतोषी नेताम के नेतृत्व में पेट्रोलिंग पार्टी ने दबिश देकर नाबालिग बालिका को बरामद किया। पुलिस ने आरोपी टकेश्वर मरकाम को गिरफ्तार कर लिया।

You may have missed