BIG NEWS धमतरी: जिले में नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन, कोविड नियमों का कड़ाई से कराया जाएगा पालन
धमतरी। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के ग्राफ को देखते हुए कई जिलों में सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच धमतरी जिले से एक खबर सामने आ रही है की जिले में कुछ दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जिले में लॉकडाउन करने की बात उठने लगी है और साथ ही व्यापारियों द्वारा अवैध भंडारण व समानों के निर्धारित मूल्य के ऊपर बेचने की बात सामने आने लगी है।
ये भी पढ़ें – Raipur Lockdown 2021: रायपुर में हुआ सख्त लॉकडाउन का ऐलान, जानिए कब से कब तक रहेगा लॉकडाउन
इस पर गुरुवार को कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने कहा कि जिले में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। बल्कि लोगों को कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। उन्होंने आगे चलकर लॉकडाउन लगाया भी जाएगा तो प्रत्येक दिनों में सब्जी व किराने की दुकानों के लिए 2 घंटे की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध भंडारण व निर्धारित शुल्क से अधिक बेचने वाले व्यापारियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी शाम 6 से सुबह 6 बजे तक वाला आदेश ही लागू रहेगा।