E-pass : अगर आपको भी है ई-पास की जरूरत, तो ऐसे करें आवेदन

कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए प्रदेशभर में एक बार फिर लॉकडाउन का ऐलान किया जा रहा है। इस लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी हैं, ऐसे में ई-पास व्यवस्था लागू की है। इस ई-पास की सहायता से कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य, मेडिकल, बिजली, पानी जैसी जरूरी सुविधाएं हासिल के लिए एक जगह से दूसरी जगह जा सकता है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने राज्य में ई-पास किस तरह हासिल कर सकते हैं।


सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके CG COVID-19 ePASS को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है। फिर CG COVID-19 ePASS को ओपन करे और उसमे आप सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डाले, अब आपके मोबाइल में एक OTP आएगा उसे अपडेट करे, इसके बाद अब आपके सामने दो विकल्प नजर आएंगे 1. जिला यात्री पंजीकरण (लॉकडाउन), 2.होम आइसोलेशन, आपको जिला यात्री पंजीकरण (लॉकडाउन) पर क्लिक करना है।
अब ई-पास फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां भरें।
अगर किसी दस्तावेज की प्रति मांगी जाती है तो उसे अपलोड करें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें।
एक बार आपका पास स्वीकृत हो जाने के बाद, आपको प्राधिकरण से संदेश प्राप्त होगा
ई-पास की प्रति का प्रिंट आउट लेकर आप बाहर जा सकते हैं।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.allsoft.corona इस लिंक से करे CG COVID-19 ePASS को डाउनलोड
