राजधानी में हुआ लॉकडाउन का ऐलान और इधर बढ़े अत्यावश्यक वस्तुओं के दाम

रायपुर। बुधवार को कलेक्टर एस. भारतीदासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 9 अप्रेल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पम्पो में सरकारी वाहनों, एम्बुलेंस और e पास वाले और छत्तीसगढ़ में बिना रुके एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वालों वाहनों को पेट्रोल दिया जाएगा। वहीं दूध और न्यूज़ पेपर के लिए सुबह और शाम का समय दिया गया है। औद्योगिको में मजदूरों की व्यवस्था करने चालू रहेंगे। इसी कड़ी में लॉकडाउन का ऐलान होते ही अत्यावश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे है|


ये भी पढ़े- BIG NEWS: रायपुर में लॉकडाउन का ऐलान होते ही बाजारों में समान खरीदने उमड़ी लोगों की भीड़
मिली जानकारी के अनुसार- सब्जी बाजारों में बिक रही सब्जी अधिकतम दामों में बिकी। टमाटर 50 रूपये किलो, आलू 20 रूपये किलो, प्याज 20 रूपये किलो, लहसून 120 रूपये किलो, मुनगा 80 रूपये किलो, खीरा 30 रूपये किलो, बैंगन 40 रूपये किलो, लौकी 30 रूपये किलो,भिण्डी 60 रूपये किलो, गोभी 50 रूपये किलो, शिमला मिर्च 60 रूपये किलो, कद्दू 20 रूपये, गवार फल्ली 60 रूपये किलो, मूली 40 रूपये किलो, कुदरू 50 रूपये, कोचई 60 रूपये किलो, तोरई 50 रूपये किलो, कच्चा आम 80 रूपये किलो, करेला 60 रूपये किलो सहित अनेक वस्तुओं के दामों में वृद्धि देखी गई। वही लॉक डाउन की खबर मिलते ही शहर के प्रमुख बाजारों में जमकर भीड़ लगी। जिसके चलते कई बार मालवीय रोड, सदर बाजार, गोल बाजार आदि क्षेत्रों में जाम की स्थिति देखी गई सर्वाधिक भीड़ शहर के पेट्रोल पम्पों में देखी गई।
ये भी पढ़े- BIG NEWS रायपुर: राजधानी में सभी शराब की दुकानें बंद, जानिए कीन्हे मिली छूट और किन पर रहेगी पाबंदी
राजधानी रायपुर में लॉकडाउन का ऐलान होते ही दुकानदारों द्वारा सभी खाद्य एवं आवश्यक वस्तुओं के दाम दोगुने कर दिए गए है। जिसकी कालाबाजारी रोकने के लिए रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन ने 9 टीम की गठीत किया है। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी या ओवर रेटिंग की शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए फ्लाइंग स्क्वायड की टीम बनाई गई है। यह टीम आकस्मिक रूप से निरीक्षण कर कार्रवाई करेगी।
