November 29, 2023

Share Market : शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी जारी, सेंसेक्स फिर 50000 के पार


मुंबई। देश के शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला गुरुवार को लगातार तीसरे सत्र में जारी रहा और आरंभिक कारेाबार के दौरान सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा की बढ़त बनाकर वापस 50,000 के पार चला गया। निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की उछाल आई। देश में कोरोना का कहर गहराने के बावजूद शेयर बाजार में तेजी का रुझान देखा जा रहा है। उधर, वैश्विक बाजारों से भी कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिल रहे हैं। सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 329.39 अंकों यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 49,991.15 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी में बीते सत्र से 99.90 अंकों यानी 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 14,918.95 पर कारोबार चल रहा था।


ये भी पढ़े- कोरोना BREAKING: डांस दीवाने-3 के ये जज पाए गए कोरोना पॉजिटिव,18 क्रू मेंबर्स भी निकले थे कोरोना संक्रमित

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से एक दिन पहले बुधवार को देश की अर्थव्यवस्था के विकास की संभावनाओं और आने वाले दिनों केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति के रुखों की घोषणा किए जाने पर शेयर बाजार ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

ये भी पढ़े- दो बहने ऐसी भी जो होना चाहती है एक ही युवक से प्रेगनेंट: जानिए आखिर क्यों और क्या है पूरा मामला

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 223.50 अंकों की तेजी के साथ 49,885.26 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 50,056.06 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,832.35 रहा।

ये भी पढ़े- Kangana Ranaut : अभिनेत्री कंगना रनौत ने पीली साड़ी में बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 56.60 अंकों की बढ़त के साथ 14,875.65 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,939.15 तक उछला, जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,864.55 रहा।

#ShareMarket #Sensex #Nifty


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *