सीएम भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़
रायपुर। भूपेश बघेल ने आज सुबह 10:30 बजे अपने रायपुर निवास परिसर में यूनिसेफ की `रोको अउ टोको` परियोजना के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल ने 11:00 बजे पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई।
उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे भी कोरोना टीकाकरण के लिए आगे आएं और कोरोना का खत्म करने टीका अवश्य लगवाएं। वही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और उनकी धर्मपत्नी कमला साहू ने आज रायपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोविड-19 के टीके का पहला डोज लिया।