धमतरी : तालाब में नहाने गए दो मासूमों की हुई डूबने से मौत
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जीले के अर्जुनी थाना क्षेत्र से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां, तालाब में नहाने गई दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
पढ़िए पूरी खबर–
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला धमतरी जीले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अरौद का है। लुकेश्वरी निषाद (9) वर्ष पिता कोमल निषाद और पड़ोसी याचना नेताम (11) वर्ष पिता रामकुमार शुक्रवार सुबह 7 बजे नहाने मुरूम तालाब गई हुई थी। वही परिवार के लोग मनरेगा कार्य में गए थे। वापस लौटने पर देखा कि उनकी बेटी नहाकर नहीं आई है। तभी किसी ने बताया कि तालाब के किनारे कपड़े रखे हुए हैं और दोनों लड़कियां नहीं है।
ये भी पढ़ें– धमतरी : उच्च मूल्य पर सामग्री बेचने व मास्क नहीं पहनने वाले दुकान संचालकों से वसूला गया जुर्माना
तभी लोकेश्वरी के रिश्तेदार सुशील निषाद तालाब पहुंच देखा कपड़ा रखा हुआ है, अंदर जब उतरे तो पैर में कपड़ा फंसा दोनों लड़कियां नीचे डूबी हुई थी। तत्काल निकालकर उसे मसीह अस्पताल धमतरी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस चौकी में शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।