September 20, 2024

सरकार ने किया छत्तीसगढ़ के इस सीमा को सील, प्रवेश के पहले कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आवश्यक


भुवनेश्वर। कोरोना के चलते पूरे देश में हालत बेकाबू होते नजर आ रहे है। कई राज्यों के जिलों में या तो रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है, या तो पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। वहीं हालात को देखते हुए ओडिशा सरकार ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा सील कर दी है।


ये भी पढ़े- जंगल घूमने गए प्रेमी जोड़ों की गांव वालों ने की पिटाई फिर उठक-बैठक भी लगवाई

ओडिशा आने वाले सभी सार्वजनिक परिवहन और इसके विपरीत 10 से 30 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया। जारी निर्देश के अनुसार प्रदेश में आने वाले सभी लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। वहीं, जिनके पास रिपोर्ट नहीं होगी उन्हें 7 दिन तक होम क्वारंटाइन रहना होगा।

ये भी पढ़े- IPL 2021 : आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज आज से, पहले मैच में आमने-सामने होंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम

किसी भी सार्वजनिक या निजी वाहन द्वारा ओडिशा आने वाले लोगों को प्रवेश या अंतिम टीकाकरण प्रमाणपत्र (टीकाकरण की दो खुराक के बाद) के 72 घंटे के भीतर आरटी-पीसीआर नकारात्मक रिपोर्ट प्राप्त करनी होगी। सरकार ने ओडिशा से छत्तीसगढ़ आने वाले सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को 10 से 30 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया। आने वाले व्यक्तियों / वाहनों के प्रवेश का प्रबंधन करने के लिए बॉर्डर पर बॉर्डर चेक पॉइंट्स स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *