February 18, 2025

दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवकों को मारी जोरदार टक्कर


धमतरी। इस वक्त एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक पर सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और वही एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।


पढ़िए पूरी खबर–
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र का है। बाइक सवार तीन लोग नगरी से धमतरी की ओर जा रहे थे। इस दौरान दलदली मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन ने जारदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें– धमतरी : उच्च मूल्य पर सामग्री बेचने व मास्क नहीं पहनने वाले दुकान संचालकों से वसूला गया जुर्माना

वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को घटना के बाद पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है। वहीं हादसे का शिकार हुये मृतक युवकों की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस मृतकों की पहचान में जुट गयी है। साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी भी की जा रही है।


You may have missed