October 15, 2024

BIG NEWS CG : जवान बेटे की मौत के बाद मां ने भी रो रोकर तोड़ा दम, एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी


डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ से इस वक्त एक दिल दहला देने वाला खबर सामने आ रही है। यहां एक मां ममता की मिशाल बन गई। जवान बेटे की मौत के बाद मां ने भी बेटे की याद में रो-रोकर दम तोड़ दिया।


ये भी पढ़ें– लॉकडाउन रिटर्न छत्तीसगढ़ : अब इस जिले में भी हुआ 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन का ऐलान, जाने किन्हें मिली इस लॉकडाउन में छूट

दोनों की आर्थियां मोहल्ले से एक साथ निकली और एक साथ दोनों का अंतिम संस्कार किया। इस घटना से पूरा शहर सदमे में है।

पढ़िए पूरी खबर–
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ रोड ( khairagarh ) निवासी (38) साल के संजय बोपचे की कल देर शाम मौत हो गई। संजय को दो दिनों से बुखार था और शुक्रवार की शाम को वो बुखार में भी नहा लिया था।

ये भी पढ़ें– धमतरी लॉकडाउन BREAKING: धमतरी में हुआ सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान, जाने किन्हें मिली छूट

जिससे उसका बीपी कम हो गया और उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद उसकी मां सदमे में आ गई और उसने रो-रोकर दम तोड़ दिया। दोनों की मौत की खबर सुनकर मोहल्ले में मातम छा गया।


You may have missed