छत्तीसगढ़ लॉकडाउन 2021 : छत्तीसगढ़ के इन 9 जिलों में लगाया गया लॉकडाउन

कोरबा। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार एक बार फिर सतर्क हो गई है। इस महामारी से बचने के लिए एक बार फिर लॉक डाउन का सहारा लिया जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 जिलों में लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है। इन 9 जिलों में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, जशपुर, बलौदाबाजार, कोरिया और अब कोरबा में भी लॉक डाउन का ऐलान किया गया।


ये भी पढ़ें– नाना बना हैवान: समोसे का लालच देकर नाना और दूर के रिश्तेदार ने किया बच्ची से दुष्कर्म
कोरबा में 12 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जा रहा है। वहीं इस दौरान आवश्यक चीजों को छोड़कर बाकी सभी चीजों की दुकानें बंद रहेंगी। टास्क फोर्स की बैठक में टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। कलेक्टर किरण कौशल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई है। आपको बता दे की कोरबा में कल कोरोना संक्रमितों की संख्या 523 थी। जिले में अभी कुल एक्टिव केस 2311 है, जबकि 146 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। जिले में कोरोना की तेज रफ्तार को देखते हुए ही लॉकडाउन का फैसला लिया गया है।
