लॉकडाउन रिटर्न छत्तीसगढ़ : अब इस जिले में भी हुआ 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन का ऐलान, जाने किन्हें मिली इस लॉकडाउन में छूट

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला कलेक्टर ने भी जिले में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। जिला कलेक्टर ने आज आदेश जारी करते हुए रायगढ़ जिले में 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल की रत 12 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है ।


कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में टोटल लॉकडाउन का आदेश दिया है। इस दौरान जिले की सीमाएं सील रहेगी और सिर्फ मेडिकल दवाओं के संचालन को ही इजाजत होगी। सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक दूध वितरण की इजाजत होगी।
