February 15, 2025

Sunny Leone : शादी की सालगिरह पर सनी लियोनी को पति डेनियल ने दिया बेसकीमती तोहफा, सनी ने शेयर की उसकी एक झलक


बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। सनी अक्सर अपनी फैमिली और बच्चों की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सनी और उनके पति डेनियल वेबर की शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

वेडिंग एनिवर्सरी के इस खास मौके पर सनी को उनके पति की तरफ से एक खूबसूरत और एक्सपेनसिव सरप्राइज गिफ्ट मिला। इस खास तोहफे की झलक सनी ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

डेनियल वेबर ने वेडिंग एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी सनी लियोनी को खूबसूरत डायमंड का हार गिफ्ट किया है। इस डायमंट नेकलेस को पहनकर एक वीडियो सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए पति डेनियन के लिए एक धन्यवाद नोट लिखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

सनी लियोनी ने लिखा, ‘हमारी सालगिरह पर मुझे हीरों का तोहफा देने के लिए डेनियल वेबर आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। सच में ये एक सपना!! शादी के 10 साल और हमारी जिंदगी के 13 साल एक साथ बिताना! कभी किसी ने नहीं सोचा होगा कि एक साथ जिंदगी बिताने का वो वादा और बातचीत हमें साथ में जीवन में यहां तक ले आएगी, जहां हम आज हैं! लव यू।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

प्यार करती हूं, उसे 10वीं सालगिरह मुबारक हो! मैं प्रार्थना करती हूं कि हम इस जीवन को हमारे मरने के दिनों तक साथ निभाएं। आप मेरी ताकत और मेरे हीरो हैं! लव यू बेबी।’


You may have missed