BIG NEWS : कोरोना संक्रमित पाई गई भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दुबे
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) की क्वीन मानी जाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने अपनी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी फैंस के साथ खुद ही शेयर की है। इसके साथ ही आम्रपाली ने अपने फैंस से एक खास अपील भी की है। जिसके बाद उनके पोस्ट पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मैं आप सभी को जानकारी देना चाहती हूं कि मैं आज सुबह ही कोरोना संक्रमित पाई गई हूं। मैं और मेरे परिवार ने सभी एहतियाती उपाय और मेडिकल केयर ले लिए हैं। कृप्या चिंता ना करें हम पूरी तरह ठीक हैं’। उन्होंने फैंस से अपील की है कि ‘मेरे और मेरे परिवार के लिए दुआएं करें’।