May 29, 2023

R madhvan : 3 idiots के आर माधवन ने कोरोना को दी मात, सामने आई निगेटिव रिपोर्ट

25 मार्च को आर माधवन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। इसके चलते वह घर पर क्वारंटाइन में थे।अब आर. माधवन ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि उनका टेस्ट नेगेटिव आया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मां का टेस्ट भी नेगेटिव आया है। आर. माधवन ने लिखा, ‘आपकी चिंताओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। घर पर मां को मिलाकर सभी का कोरोना का टेस्ट नेगेटिव आया है। भले ही इन्फेक्शन हमसे दूर हो गया हो लेकिन हम सभी सावधानी बरत रहे हैं और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। भगवान का आभार है कि हम सब स्वस्थ और ठीक हैं।

You may have missed