Janhavi Kapoor : ऐक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने शेयर की जिम में वर्कआउट करते हुए मजेदार विडियो, आप भी देखे “शिला की जवानी”

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Bollywood Actress Janhavi Kapoor) हमेशा अपने नए तस्वीरों और विडियोज को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है और वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। अभी हाल ही में जाह्नवी ने जिम में वर्कआउट करते हुए और गाना गाते हुए एक मजेदार विडियो शेयर की है। जो अब आग की तरह वायरल हो रहा है।


View this post on Instagram
जान्हवी कपूर ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक वीडियो शेयर करके लोगों को मुस्कुराने की वजह दे दी है। इस वीडियो में ऐसा लग रहा है, जैसे जाह्नवी जबरन एक्सरसाइज कर रही हों और वह आज वर्कआउट के मूड में नहीं हों। लेकिन वह वर्कआउट करते-करते कैटरीना कैफ का फेमस सॉन्ग ‘शीला की जवानी’ को काफी अलग अंदाज में गा रही हैं। इस वीडियो में जाह्नवी सफेद कलर की ब्रालेट और शॉट्स में नजर आ रही हैं। उन्हें देखकर लग रहा है कि वह इस कठिन वर्कआउट को करते हुए डर रही हैं। वह गाना भी काफी कांपती हुई आवाज में गा रही हैं। उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘जब मोटिवेशन की जरूरत होती है तो शीला काम आती है।’
