BIG NEWS : भाजपा नेत्री व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय हुई कोरोना संक्रमित, एम्स में किया गया एडमिट

रायपुर। भाजपा नेत्री व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Saroj Pandey) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्हें एम्स में एडमिट किया गया है।


कल स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण #COVID19 की जाँच कराई और मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। डॉक्टर्स के परामर्श से मुझे दिल्ली के #Aiims में भर्ती किया गया है. जितने भी लोग पिछले विगत दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं,वे सभी अपना टेस्ट जरूर करवायें।
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) April 13, 2021
सरोज पांडेय (Saroj Pandey) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- कल स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण कोरोना की जाँच कराई और मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स के परामर्श से मुझे दिल्ली (Delhi) के एम्स (AIIMS) में भर्ती किया गया है। जितने भी लोग पिछले विगत दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं,वे सभी अपना टेस्ट जरूर करवायें।
