लॉकडाउन और कोरोना काल में राजधानी के बड़े अस्पताल मेकाहारा के जूनियर डॉक्टरों ने लिया बड़ा फैसला: हड़ताल पर जानें का लिया निर्णय
रायपुर। कोरोना काल के बीच डॉ अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जानें का ऐलान कर दिया है। अस्पताल के सीएमओ को पत्र लिखकर सूचना दी है।
जूनियर डॉक्टर्स अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर जाने की बात की है। इस घोषणा के बाद हड़कंप मच गया है। पीपीई किट, ग्लब्स, फेस मास्क उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही जूडा कोविड ड्यूटी में इंसेटिव की मांग भी कर रहे हैं।
जूनियर डॉक्टर्स इससे पहले भी अस्पताल अधीक्षक और डीन को अपनी इस समस्या के बारे में बता चुके हैं। उनकी माने तो प्रशासन की इस लापरवाही की वजह से उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ रहा