Gold Price Today, 13 April 2021 : सस्ता हुआ सोना और चांदी, जाने कितना नीचे गिरा, जाने आज का भाव

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोना 130 रुपये की नरम हो कर 46,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।


पिछले दिन भाव 46,223 पर बंद हुआ था। चांदी भी 305 रुपये की गिरावट के साथ 66,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,345 पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,726 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 24.89 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क जिंस बाजार में सोने की हाजिर दर घटकर 1,726 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।’’
