BIG NEWS : जानिए आखिर किन कारणों से रायपुर कलेक्टर ने दो शिक्षकों को किया निलंबित
रायपुर। कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी करते हुये दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। मामला ये है की कोरोना ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले दो शिक्षकों को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इसे भी पढ़ें– BIG NEWS CG : सिरफेरे बेटे ने की पिता और दादी की निर्मम हत्या
निलंबित शिक्षकों में मुकतेश्वर देवांगन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई और रविन्द्र सांगसुरतान शिक्षक शाप्रा शाला अकोली रायपुर का नाम शामिल है। दोनों शिक्षक की ड्यूटी कोविड 19 बचाव एवं रोकथाम कार्य के लिए एक्टिव सर्विलांस करने के लिए लगायी गयी थी।
इसे भी पढ़ें– बड़ी खबर छत्तीसगढ़ : कोरोना से हुई एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
दोनों ड्यूटी के दौरान उपस्थित नहीं थे, जिसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। दोनों शिक्षकों ने नोटिस का कोई भी जवाब नहीं दिया, जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी करते हुये दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।