BIG NEWS CG : छत्तीसगढ़ में अब इस भाजपा नेता की हुई कोरोना से मौत, पांच दिन पहले मां का हुआ निधन
भिलाई। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में राजधानी के साथ दुर्ग जिला भी प्रदेश में सर्वाधिक प्रभावित है। मिली जानकारी के अनुसार भिलाई क्षेत्र के भाजपा नेता फनेंद्र पांडेय के कोरोना से एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हुई। सप्ताह भर उन्हें एम्स हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। ज्ञातव्य है कि पांच दिन पूर्व उनकी मां का भी निधन हो गया। अब तक भिलाई में पांच भाजपा नेताओं की उपचार के दौरान मृत्यु हो चुकी है।