March 16, 2025

सुहाना ने ग्लैमरस मेकअप के साथ अपने क्लासी ब्लैक लुक को किया फ्लॉन्ट


बॉलीवुड के लोकप्रिय स्टार किड्स में शुमार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) बड़े पर्दे पर अपने डेब्यू से पहले ही सुर्खियों में हैं. स्टार किड सुहाना इस समय न्यूयॉर्क में है जहां वो अपनी एजुकेशन पूरी कर रही हैं और वहां अपने दोस्तों के साथ चलिटी बिता रही है, सुहाना अक्सर ऐसी तस्वीरें पोस्ट करती हैं जो उनकी लाइफस्टाइल की एक झलक देती हैं.


इसे भी पढ़े- Janhavi Kapoor : ऐक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने शेयर की जिम में वर्कआउट करते हुए मजेदार विडियो, आप भी देखे “शिला की जवानी”

उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी सारी ऐसी तस्वीरें भरी पड़ी हैं, जिनमें उनका लुक काफी बेहतरीन नजर आ रहा है. हाल ही में, सुहाना एक शानदार अवतार में नजर आईं. उन्होंने वहां से कुछ शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं.

इसे भी पढ़े- VIRAL: Sunny Leone की बेबी डॉल लुक ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई तस्वीरों में वो एक टेबल पर बैठी हुई नजर आ रही हीं. इन तस्वीरों को देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने इसके लिए पोज दिया हो. वो फोटो में कम नेक वाली काले रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने अपनी कमर पर एक बेल्ट कैरी किया है. इसके साथ ही, सुहाना ने अपने ग्लैम लुक के लिए बहुत सारे हाइलाइटर और गहरे भूरे रंग की लिपस्टिक के साथ ग्लैमरस मेकअप का ऑप्शन चुना. उनके गले में एक ‘ओम’ लॉकेट समेत 2 अलग-अलग पेंडेंट भी आप देख सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए गोल्डन सैंडल पहना.

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सुहाना ने अपने बालों को बड़े ही अच्छे तरीके से बांधा. सुहाना ने जो तस्वीरें खिंचवाईं हैं, उनमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इन फोटोज को देखकर उनके कई करीबी दोस्तों ने उन पर अपना प्यार बरसाया है. नव्या नवेली नंदा ने इन तस्वीरों पर कमेंट किया. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, ऊओओओ.

 

जब से सुहाना न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुई हैं, वो सोशल मीडिया पर कॉलेज में अपनी लाइफ की की तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं. पिछले साल लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को सोशल किया और फैंस को शॉक्ड कर दिया. तब से, वो तस्वीरें शेयर करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल कर रही हैं. अनन्या पांडे, शनाया कपूर और नव्या समेत उनके करीबी दोस्तों के साथ उनके सोशल मीडिया पर तस्वीरें अक्सर फैन क्लबों के बीच भी वायरल होती रहती है.


You may have missed