March 23, 2023

CG LOCKDOWN BREAKING : छत्तीसगढ़ के अब इस जिले में हुआ 18 से 27 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। इस संबंध में कलेक्टर दीपक सोनी ने आदेश जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले में 18 से 27 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ अति आवश्यक सेवाएं को ही छूट रहेगी। जारी आदेश के अनुसार दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा जिला अंतर्गत सभी केन्द्रीय / शासकीय/ अर्द्धशासकीय / सार्वजनिक / निजी कार्यालय / बैंक बंद रहेंगे। तथापि टेलीकॉम पोस्टल सेवाएं, रेल्वे एवं एयरपोर्ट संचालन व रखरखाव से जुड़े कार्यालय/वर्कशॉप, रेक प्वाइंट पर लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य खाद्य सामाग्री की थोक परिवहन, धान मिलिंग हेतु परिवहन, उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्नों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु वेयर हाउस गोदाम से उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न परिवहन एवं शासन से अनुमति प्राप्त समस्त परीक्षाओं को छोड़कर अन्य समस्त शैक्षणिक गतिविधियाँ बंद रहेगी, किन्तु अस्पताल एवं ए.टी.एम. पूर्वयत संचालित रहेगी । इसके अतिरिक्त ऐसे निजी वाहन जो इस आदेश के अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं / सेवाओं के परिवहन का कार्य कर रहे हो, उन्हें भी आपात स्थिति में परिवहन छूट रहेगी।