December 7, 2023

आज सोने और चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानिए कितना सस्ता हुआ सोना और चांदी


नई दिल्ली पिछले ट्रेडिंग सेशन में तेज उछाल के बाद शुक्रवार को भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून वायदा सोने का दाम 0.12 फीसदी प्रति 10 ग्राम टूट गया जबकि मई वायदा चांदी की कीमत 0.26 फीसदी प्रति किलोग्राम लुढ़क गई. बता दें कि इस हफ्ते सोने की कीमतों में तेजी आई क्योंकि यूएस ट्रेजरी यील्ड्स गुरुवार को एक महीने के निचले स्तर पर आ गई.


इसे भी पढ़े- लैपटॉप : ZenBook Duo 14 और ZenBook Duo Pro 15 लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इनके फीचर्स और कीमत

एमसीएक्स पर शुक्रवार को जून वायदा सोने का भाव 55 रुपए गिरकर 47,120 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोना 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था. वहीं, एसीएक्स पर मई वायदा चांदी की कीमत 179 रुपए की गिरावट के साथ 68,375 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में चांदी भी 1.2 फीसदी की उछाल के साथ क्लोज हुआ था.

इसे भी पढ़े- OnePlus 9 and OnePlus 9R latest series : जानिए OnePlus 9 और OnePlus 9R के फिचर्स और कीमत

बता दें कि 22 अप्रैल से शादी के सीजन की शुरुआत हो रही है उससे पहले मांग में तेजी के कारण गुरुवार को सोना महंगा हो गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत मे 159 रुपए की तेजी आई और यह 46301 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी के रेट में 206 रुपए की तेजी आई है और दिल्ली सर्राफा बाजार में इसका क्लोजिंग भाव 67168 रुपए प्रति किलोग्राम रही.

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *