March 16, 2025

फेक और फर्जी न्यूज फैलाने वाले हो जाए सावधान: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने गठित की फेक न्यूज़ मॉनिटरिंग सेल


रायपुर। वर्तमान में कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में हमारे कोरोनावायरस द्वारा जनता के जीवन को बचाने हेतु दिन-रात लगे हुए हैं ऐसे में देखा गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ अफवाहें और फर्जी खबरें तेजी से वायरल कर रहे हैं। जो न केवल जनता को मानसिक रूप से नकारात्मक कर रही है बल्कि हमारे करोना योद्धाओं का मनोबल भी प्रभावित कर रही है,


ऐसे असामाजिक, अफवाह फैलाने वाले तत्वों से निपटने के लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने फेक न्यूज़ मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है, जो जनता के बीच फैलाई जा रही भ्रामक खबरों पर नजर रखते हुए उनकी पुष्टि करके जनता को सच से अवगत कराएंगे, इस सेल में शैलेश नितिन त्रिवेदी, जयवर्धन बिस्सा,आर पी सिंह एवं आयुष पांडे रहेंगे।


You may have missed