BIG NEWS : रायपुर में कोरोना वायरस से हुई एक और पुलिस कर्मी की मौत, विभाग में शोक की लहर

रायपुर। रायपुर में पदस्थ एक और पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत हो गई हैं। ट्रैफिक हाइवे पेट्रोलिंग में पदस्थ एएसआई टी एक्का की कोरोना से मौत हो गई हैं। ज्ञातव्य है कि अब तक कोरोना संक्रमण ने राजधानी में 5 पुलिसकर्मियों की जान ले ली है, वहीँ अब भी 125 पुलिसकर्मी कोरोना महामारी से जूझ रहें हैं। पुलिसकर्मियों के निधन से पूरे विभाग में शोक की लहर व्याप्त हैं।


