BIG NEWS : राजधानी में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी के आरोप में दो गिरफ्तार
रायपुर। लॉक डाउन और कोरोना काल की बीच एक बार फिर कालाबाजारी शुरू हो गई हैं। कालाबाजारी अब रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesiveer Injection) पर की जा रही है पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़े– LOCKDOWN BREAKING : रायपुर में बढ़ सकता है लॉकडाउन!
रायपुर पुलिस के अनुसार “रायपुर में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी किए जाने की जानकारी लगातार मीडिया के माध्यम से प्राप्त हो रही थी इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगों को चिंहांकित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस द्वारा सूर्यकांत यादव निवासी बलोदाबाज़ार और विक्रम सिंह निवासी रोहनी पुरम रायपुर नामक दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है और आगे की जांच जारी है। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में भी पता लगा रही है, स्दोनो से पूछताछ में यदि और लोगों के नाम सामने आते है तो उनके विरुद्ध भी जल्द कार्यवाही की जाएगी।”