कोरोना BREAKING : अब अभिनेता नील नितिन मुकेश हुए कोरोना के शिकार

अभिनेता नील नितिन मुकेश(Neil nitin mukesh) को भी कोरोना हो गया है। सिर्फ यही नहीं इनके परिवार के कुछ और सदस्य भी इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अभिनेता ने खुद इस बार की जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा है- आप सभी के प्यार और दुआओं की जरुरत है। कृपया मौजूदा हालात को हल्के में न लें।
