RAIPUR BREAKING : रायपुर के राजधानी अस्पताल में लगी भीषण आग, कोरोना मरीजों का चल रहा था इलाज

रायपुर। अभी अभी राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका चौक स्थित राजधानी हॉस्पिटल में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चारों अफरा-तफरी में मरीजों को स्ट्रेचर में डालकर अस्पताल के बाहर लाया गया। वही आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें– Raipur Lockdown-2 : राजधानी में छूट के साथ बढ़ाया गया लॉकडाउन, जाने कीन्हे दी गई छूट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक मरीज की मौत भी हो गई है। बता दे कि पचपेड़ी नाका स्थित राजधानी अस्पताल को कोविड केयर हॉस्पिटल भी बनाया गया है। जहां के आईसीयू रूम में लगे पंखे में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते हैं ध्यान नहीं देने पर आग ने भीषण रूप ले लिया जिसके बाद आईसीयू सेंटर में भर्ती कोविड संक्रमित मरीजों को अफरा-तफरी में अस्पताल से बाहर निकाला गया। आग लगने के बाद दमकल और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंचे अस्पताल में लगी आग को बुझाने का काम कर रही है।