September 26, 2023

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शहनाज कौर गिल का सरदार जी लुक


बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में नजर आने के बाद शहनाज कौर गिल (Shehnaz Kaur Gill) टीवी इंडस्ट्री (Tv industry) का एक बड़ा नाम बन चुकी है। उन्होंने बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में रहते हुए अच्छी खासी पापुलैरिटी (Papularity) हासिल की है। बता दें कि बिग बॉस की प्रतियोगी रह चुकी शहनाज कौर गिल (Shehnaz Kaur Gill) को पंजाब की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif of Punjab) भी कहा जाता है। शहनाज कौर गिल (Shehnaz Kaur Gill)  के चाहने वाले की संख्या ना सिर्फ पंजाब में बल्कि देश के हर कोने में है। यही कारण है कि अक्सर शहनाज कौर गिल (Shehnaz Kaur Gill)  को लेकर खबरें सामने आती रहती है। जहां एक म्यूजिक वीडियो (Music video) से लोगों का दिल जीता था।


इसी बीच शहनाज कौर गिल का नया लुक जमकर (Shehnaz Kaur Gill’s new look) वायरल हो रहा है। जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। बता दें कि शहनाज गिल की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो अपने सिर पर पगड़ी पहने हुए हैं।

अभिनेत्री शहनाज गिल पिंक कलर हुंडी के साथ रेड कलर की पगड़ी में दिखाई दी रही है। शहनाज कौर गिल  (Shehnaz Kaur Gill) इस पगडत्री में सरदार जी के रूप में दिखाई दे रही है। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल (Photos viral on social media) हो रही है।

जिस पर उनके चाहने वाले कमेंट करके खूब प्यार बरसा रहे हैं। अगर हम बात करें अभिनेत्री शहनाज कौर गिल (Shehnaz Kaur Gill) के काम की तो वो आने वाले दिनों में दिलजीत सिंह (Diljit Singh) के साथ फिल्म हौसला रख में नजर आने वाली हैं। फिल्म का पोस्टर काफी समय पहले ही रिलीज कर दिया गया था।

जिसमे शहनाज कौर गिल और दिलजीत दोसांझ एक साथ नजर आ रहे थे। इन दिनों वह फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। उनकी ये फिल्म इसी साल 15 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *