Total Lockdown CG 2021 : छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में हुआ टोटल लॉकडाउन, जाने किन जिलों में कब तक
रायपुर। कोरोना वायरस (कोविड–19) के प्रकोप से छत्तीसगढ़ दहल रहा है। छत्तीसगढ़ में रोजाना 10,000 के पार नए मरीजों की पहचान की जा रही है। जिसके बाद अब हर जिलों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। यहां देखे किन जिलों में कब तक लगा लॉकडाउन–
1. दुर्ग- 6 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल
2. रायपुर- 9 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल
3. राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल
4. बेमेतरा- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल
5. बालोद- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल
6. बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 21 अप्रैल
7. कोरिया- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल- 28 अप्रैल
8. धमतरी- 11 अप्रैल से 26 अप्रैल
9. जशपुर- 11 अप्रैल से 18 अप्रैल- 26 अप्रैल
10. कोरबा- 12 अप्रैल से 21 अप्रैल- 27 अप्रैल
11. सूरजपुर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल – 26 अप्रैल
12. सरगुजा- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल- 26 अप्रैल
13. जांजगीर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
14. गरियाबंद- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल- 26 अप्रैल
15. बिलासपुर- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल- 26 अप्रैल
16. रायगढ़- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल- 27 अप्रैल
17. महासमुंद- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल- 26 अप्रैल
18. मुंगेली- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल
19. बलरामपुर- 14 अप्रैल से 25 अप्रैल- 26 अप्रैल
20. पेंड्रा- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल- 26 अप्रैल
21. कवर्धा- 15 दिन का अंशिक लॉक डाउन
22 जगदलपुर- 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक
23. बीजापुर- 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक
24. दंतेवाड़ा- 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक
25. नारायणपुर- 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक
26. कांकेर- 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक
27. कोंडागांव- 20 अप्रैल से 26 अप्रैल तक
28. सुकमा- 20 अप्रैल से 1 मई तक