March 16, 2025

कोरोना को सावधानी और धैर्यता से मात दे– रेणुका बारले


कुरुद। सतनामी शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ कुरुद महिला प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष रेणुका बारले ने कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से लोगों को सावधानी और धैर्यता से जंग लड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में जिस हिसाब से कोरोना का प्रसार और संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ रहा है उसे रोकने का हर संभव प्रयास करना अत्यंत आवश्यक है। शासन ने संकट के इस दौर मे वैश्विक महामारी कोरोना के फैलाव और लोगों के सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी किया है जिसका हम सभी को पालन कर शासन का सहयोग करना जरूरी है।


इसे भी पढ़ें– Total Lockdown CG 2021 : छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में हुआ टोटल लॉकडाउन, जाने किन जिलों में कब तक

कोरोना से बचने के लिए जागरूकता ,सावधानी और धैर्यता अत्यंत जरूरी है । कोरोना से सुरक्षा के लिए सभी लोग मास्क लगाएँ , साबुन अथवा हैण्डवास से हाथ को बार बार धोते रहें , लोगों से आपस मे दूरी बनाकर रखें , ऐसे जगहों में न जाए जहाँ भीड़ भाड़ हो , जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले वह भी सुरक्षा उपाय के साथ , और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन और नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें। जहां तक हो सके अपने घर पर ही सुरक्षित रहें और घर के काम में सहयोग करें , समय निकालने के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढ़ें और टीवी मे मनोरंजक कार्यक्रम देखें तथा कर्णप्रिय गाने सुने। लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूकता और सावधानी का संंदेश देते रहे तथा खुद भी जागरूक रहकर सावधानी बरतें , नकारात्मक सोच को अपने दिमाग में बिल्कुल भी जगह न दे ।समय समय पर सेनिटाइजर का उपयोग करते रहे। परिवार और समाज के लिए आपका जीवन अमूल्य है अतःअपने जीवन को स्वस्थ और सुरक्षित बनाए रखें ।

इसे भी पढ़ें– BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में एक और कांग्रेसी नेता की कोरोना से हुई मौत

कहते हैं जान है तो जहान है आप अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करें । शासन द्वारा कोरोना से सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है आप सभी स्वविवेक से स्वास्थ्य केन्द्र जाकर टीका अवश्य लगवाए ।आप सभी से विनम्र अपील है कि इस वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से सकारात्मक सोच , सावधानी ,सतर्कता और धैर्यता से जंग लड़े और शासन के नियमों का पालन करते हुए शासन द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों में पूर्ण रूप से सहयोग कर कोरोना को मात देने मे योगदान दे।


You may have missed