September 27, 2023

Corona Breaking : अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जाएगी कोरोना की वैक्सीन, जाने कब से


नई दिल्ली। इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है की अब एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। मोदी सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया है।


वहीं देश में महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में जारी बेतहाशा वृद्धि ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। महामारी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही देश में स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत देखी जा रही है। सोमवार को बीते 24 घंटों में सर्वाधिक रिकॉर्ड 2.74 लाख नए कोरोना मरीज मिले और करीब 1,619 लोगों की जान चली गई है। इसी के साथ देश में सोमवार को संक्रमितों की संख्या डेढ़ करोड़ से ज्यादा हो गई है। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मामले भारत में हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *