September 26, 2023

BIG NEWS : भिलाई स्टील प्लांट के पांच कर्मचारियों की कोरोना से मौत


भिलाई। आज मंगलवार को कोरोना ने भिलाई स्टील प्लांट के पांच कार्मिकों की जान ले ली। यहां कोरोना संक्रमण से एक अधिकारी समेत पांच कर्मचारियों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।


भिलाई इस्पात सयंत्र के रेल मिल में डीजीएम मैकेनिकल पीके शर्मा, एसएमएस-3 के मुख्तार अहमद, फोर्ज शॉप के वासुदेव, कोकओवन के हतीश कुमार जोडे व मर्चेंट मिल के जानकी प्रसाद का इलाज के दौरान निधन हो गया है। यह सभी कर्मचारी भिलाई के सेक्टर-9 स्थित पं. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुए थे।

बता दें कि दुर्ग जिले में सोमवार को कोरोना से पीड़ित 1761 मरीज मिले हैं, वहीं इलाज के दौरान आठ लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसके अलावा स्वास्थ्य होने के बाद 1465 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *