BIG NEWS RAIPUR : गोल बाज़ार के इस दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नयापारा स्थित सपना ट्रेडर्स के गोडाउन में आग लगने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। गोलबाजार थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि होटल वेंकटेश के सामने स्थित सपना ट्रेडर्स के गोडाउन में आग लग गयी है। मौके पर पहुँची दमकल टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। बता दे कि भूतल पर लगी आग बेकाबू होकर प्रथम,द्वितीय सहित तीसरे माले तक पहुँच गयी है। फिलहाल पुलिस टीम भी मौके पर पहुँच आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।


