BIG NEWS : चिलचिलाती धूप में भी गर्भावस्था के दौरान ड्यूटी निभा रही महिला डीएसपी
दंतेवाड़ा। लॉकडाउन के दौरान आम नागरिक घर पर रहे और राज्य शासन के नियमों का पाने करे, इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है। ऐसे समय में दंतेवाड़ा डीएसपी शिल्पा साहू सड़कों पर उतरकर बेवजह घर से निकलने वालों को समझाइश दे रही हैं। यहां गौर करने वाली बात ये है कि गर्भावस्था के दौरान भी शिल्पा साहू अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही हैं।
डीएसपी शिल्पा साहू 5 महीने की गर्भवती भी हैं। इसके बावजूद वे सड़कों पर लोगों को समझाइश दे रही हैं कि घर से बिना वजह न निकलें। कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने लोगों से अपील भी कर रही हैं। कोरोना की दूसरी लहर के बीच चिलचिलाती धूप में भी सड़क पर उतर कर ड्यूटी कर रही हैं। ये तस्वीर सोमवार की है जब डीएसपी शिल्पा खुद सड़क पर उतरीं और बेवजह घर से निकलने वालों को समझाइश देती रही हैं। उपनी टीम के साथ मौजूद रहकर चालानी कार्रवाई भी की । शिल्पा ने लोगों से अपील की कि हम सड़क पर इसलिए हैं, ताकि आप सुरक्षित रहें।