September 27, 2023

BIG NEWS : अनियंत्रित होकर पलटी मजदूरों से भरी बस, हादसे में दो की मौत कई लोग गंभीर रूप से घायल


ग्वालियर । देश–प्रदेश में कोरोना रिटर्न के बाद लॉक डाउन और नाइट कर्फ्यू का सिलसिला जारी है। वही अब प्रवासी मजदूर भी अपने घर की तरफ आने लगे है। पिछले साल की तरह इस साल भी घर जाने की जद्दोजहद कर रहे मजदूर फिर से हादसे का शिकार हो रहे हैं।


इसे भी पढ़ें– Total Lockdown CG 2021 : छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में हुआ टोटल लॉकडाउन, जाने किन जिलों में कब तक

इसी बीच ग्वालियर के जौरासी घाटी में मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। वहीं जौरासी घाटी के पास बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर राहत दल रवाना हुए हैं।

इसे भी पढ़ें– VIRAL VIDEO : पुलिसवाले ने कपल को मारी सरेआम गोली, जानिए आखिर क्या है इस विडियो की सच्चाई

बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में अभी तक पता नहीं चल पाया है कि बस कहा से आ रही थी और मजदूरों को लेकर कहा जा रही थी। फिलहाल जिला प्रशासन इसकी जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *