BIG NEWS : आरक्षक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को जंगल में फेंक फरार
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित जिला में वारदात की खौफनाक खबर सामने आई है। आरक्षक ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी आरक्षक ने शव को जंगल में फेंककर फरार हो गया। पुलिस शव बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़े- BIG NEWS : अनियंत्रित होकर पलटी मजदूरों से भरी बस, हादसे में दो की मौत कई लोग गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के शांति नगर और जैतालूर के बीच जंगल में महिला की लाश पुलिस ने बरामद की है। इधर गांव में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
इसे भी पढ़े- रायपुर में शटर बंद कर समान बेचना दुकानदारों को पड़ा भारी, आधा दर्जन दुकानों पर की गई सीलबंद करवाई
वहीं अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आरोपी आरक्षक ने किन कारणों से पत्नी की हत्या की। आरोपी पति की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस आरक्षक की पतासाजी में जुट गई है।