March 27, 2023

OMG : सेल्फी की आड़ में युवक ने एयरपोर्ट पर इस एक्ट्रेस को किया kiss, विडियो वायरल

नई दिल्ली। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक सेल्फी की आड़ में एक्ट्रेस अर्शी खान को किस करते हुए नजर आ रहा है। इससे पहले भी कई एक्ट्रेस के साथ ऐसा हो चुका हैं। आपको बता दे की नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। नेहा एक शो में होती है और उनका एक फैंस उन्हें गले लगाकर किस (Kiss) कर देता है। वो वीडियो (Video) भी जमकर वायरल (Viral) हुआ था।

इसी बीच अब एक्ट्रेस अर्शी खान (Actress Arshi khan) का इन दिनों वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है। दरसल, अब अर्शी खान (Arshi khan) आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं, अपने लुक्स अपने वीडियोज और अपने बयानों को लेकर हमेशा कोई पंगा खड़ा करने वाली अर्शी के साथ अब कुछ ऐसा हो गया जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी, उनका एक फैन उन्हें सबके सामने किस करके चला गया, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है।

इस वीडियो में जो हुआ वह देखकर सिर्फ अर्शी खान ही नहीं उनके फैंस भी हैरत में हैं, दरअसल, बीती रात सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अर्शी खान ऐयरपोर्ट पर काले कपड़ों में नजर आ रही हैं, इसी वीडियो में यह अजीब सा वाकया कैद हो गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वीडियो में हम देख सकते हैं कि अर्शी खान यह बोलती नजर आती हैं, ’आज मैं रमजान के हिसाब से…’ इतने में ही एक फैन पास आता है और सेल्फी लेने लगता है, सेल्फी लेने के बाद जाते-जाते वह फैन अर्शी के हाथ को पकड़ता है और चूम लेता है, यह देख (Arshi khan) के चेहरे पर शॉकिंग रिएक्शन आता है और पैपराजी से कहती हैं- ’चलो चलो… हो गया अभी।’