BIG NEWS : पीएम मोदी आज देशवासियों को करेंगे संबोधित, कल पीएम मोदी ने किया था कोरोना संकट को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक

रायपुर। इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8:45 बजे कोरोना वायरस स्थिति पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने कल सोमवार को कोरोना से जुड़ी 2 अहम बैठकें की थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सुबह 11.30 बजे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना संकट को लेकर बैठक की। फिर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के बड़े डॉक्टरों के साथ संवाद किया। कल सोमवार को 2 अहम बैठक के बाद कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया और एक मई से 18 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन की डोज दिए जाने की अनुमति दे दी। पीएम मोदी ने एक बैठक के बाद यह अहम फैसला लिया।


