राज्य सरकार का बड़ा फैसला : 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का होगा टीकाकरण निशुल्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) में बड़ा फैसला लिया है। 1 मई से शुरू होने वैक्सीनेशन (Vaccination) के अगले चरण में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगाई जाएगी। केंद्र सरकार ने सोमवार को ही एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) शुरू करने का फैसला किया। अभी तक सरकार 45 साल से ऊपर के लोगों को ही मुफ्त वैक्सीन लगा रही थी। कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) में फैसला लिया गया कि 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine) लगाई जाएगी। लेकिन जो लोग सक्षम हैं टीके की कीमत चुका सकते हैं। उनसे यह भी अपील सरकार की तरफ से की जा सकती है कि वह निजी अस्पतालों में टीका लगवाएं।


