BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में इस तरह से होंगी कॉलेज की परीक्षाएं, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार इजाफे के बाद भी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कॉलेज युनिवर्सिटी की परीक्षाएं लेने के लिए गाइड लाइन जारी की गई है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आज जारी आदेश क्रमांक एफ 17-1 /2021/3 8-2 उप सचिव जीएल सांकला ने कहा है कि कोविड 19 महामारी के संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन प्रदेश के समस्त शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों विश्वविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2020-21 के स्नातक, स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष, अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आफलाइन मोड एवं अन्य समस्त परीक्षाएं आनलाइन /ब्लेंडेड मोड में आयोजित करने की अनुमति प्रदान करता है। उपरोक्त सभी परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं ऑनलाइन, आफलाइन सुविधा के अनुसार ली जा सकती है।